पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दावा किया कि 69 लाख वोटरों के नाम बिना नोटिस के काटे गए हैं और गरीबों, मजदूरों को निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने आयोग से पारदर्शिता की मांग की और सवाल किया कि कितने बांग्लादेशी, रोहिंग्या और नेपाली वोटर लिस्ट में शामिल हैं। पप्पू यादव ने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला है। पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें। <br /> <br /> <br />#PappuYadav #BiharPolitics #VoterListScam #ElectionCommission #SIRControversy #BiharElections2025 #RohingyaIssue #FakeVoters #DemocracyInDanger #IndianPolitics<br /><br />~HT.178~ED.104~GR.122~